श्री शनि आरती : जय श्री शनिदेवा आरती ll Shri Shani Aarti : Jai Shani Deva Aarti

Spread the love

श्री शनि आरती : जय श्री शनिदेवा आरती

जय शनि देवा, जय शनि देवा,
जय जय जय शनि देवा ।

अखिल सृष्टि में कोटि-कोटि जन,
करें तुम्हारी सेवा ।
जय शनि देवा, जय शनि देवा,
जय जय जय शनि देवा …….

जा पर कुपित होउ तुम स्वामी,
घोर कष्ट वह पावे ।
धन वैभव और मान-कीर्ति,
सब पलभर में मिट जावे ।

राजा नल को लगी शनि दशा,
राजपाट हर लेवा ।
जय शनि देवा, जय शनि देवा,
जय जय जय शनि देवा ………

जा पर प्रसन्न होउ तुम स्वामी,
सकल सिद्धि वह पावे ।
तुम्हारी कृपा रहे तो,
उसको जग में कौन सतावे ।

ताँबा, तेल और तिल से जो,
करें भक्तजन सेवा ।
जय शनि देवा, जय शनि देवा,
जय जय जय शनि देवा …………..

हर शनिवार तुम्हारी,
जय-जयकार जगत में होवे ।
कलियुग में शनिदेव महात्तम,
दु:ख दरिद्रता धोवे ।

करू आरती भक्ति भाव से,
भेंट चढ़ाऊं मेवा ।
जय शनि देवा, जय शनि देवा,
जय जय जय शनि देवा ………

Website |  + posts

Spread the love

Leave a Comment

Recommended
॥दोहा॥ जय गणेश गिरिजा सुवन, मंगल करण कृपाल । दीनन…
Cresta Posts Box by CP
Index