अब यह चिड़िया कहाँ रहेगी-// कवयित्री- महादेवी वर्मा

Spread the love

अब यह चिड़िया कहाँ रहेगी

अब यह चिड़िया कहाँ रहेगी
आँधी आई जोर शोर से,
डालें टूटी हैं झकोर से।

उड़ा घोंसला अंडे फूटे,
किससे दुख की बात कहेगी !
अब यह चिड़िया कहाँ रहेगी?

हमने खोला आलमारी को,
बुला रहे हैं बेचारी को।
पर वो चीं-चीं कराती है
घर में तो वो नहीं रहेगी !


घर में पेड़ कहाँ से लाएँ,
कैसे यह घोंसला बनाएँ!
कैसे फूटे अंडे जोड़े,
किससे यह सब बात कहेगी !
अब यह चिड़िया कहाँ रहेगी?

कवयित्री- महादेवी वर्मा

Website |  + posts

Spread the love

Leave a Comment

Recommended
जिथे सागरा धरणी मिळते जिथे सागरा धरणी मिळते तिथे तुझी…
Cresta Posts Box by CP
Index